खून के दीपक जला कर प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Uncategorized प्रदेश

पिछले 5 दिनों से राजधानी भोपाल के यादगार ए शाहजानी पार्क में नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना दे रहे प्रदेश भर के अतिथि शिक्षकों ने नए साल के मौके पर सरकार को अपना वचन याद दिलाने के मकसद से शरीर से लहू निकाल कर उसके दीपक जलाकर विरोध प्रकट किया।
ज्ञात हो कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करते हुए गुरुजी की तरह लाभ देकर नियमित करने का वचन दिया था सरकार बनने के 1 साल बाद भी सरकार ने अतिथि शिक्षकों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया है जिससे उनमें रोष पनप रहा है और वह अनिश्चितकालीन जन सत्याग्रह कर रहे हैं। अतिथि शिक्षकों की मानें तो सरकार एक तरफ युवाओं को रोजगार देने के सपने दिखा रही है वहीं दूसरी और 12 सालों से प्रदेश के शासकीय स्कूलों में सेवाएं दे रहे 1 लाख अतिथि शिक्षकों को बेरोजगार बनाकर उनका भविष्य अंधकार में बदल रही है। नियमित नही किये जाने की स्थिति में अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से इच्छा मृत्यु देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *