
अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी कैबिनेट की पहली बैठक पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार (30 अप्रैल) को होगी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे बैठक बुलाई गई है। इसके साथ साथ आज सुरक्षा मामलों की समिति CCS की भी बैठक होगी। कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी पाकिस्तान पर हमले को लेकर आज बड़ा निर्णय ले सकते हैं। साथ ही CCS की बैठक में भी हमले की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में टागरेट किलिंग करते हुए आतंकवादियों ने 25 हिंदू पर्यटकों समेत 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत ने कई कड़े निर्णय पाक के खिलाफ लिए हैं। वहीं मंगलवार देर शाम प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को पाकिस्तान पर हमला करने की खुली छूट दे दी है।
पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई और केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक 23 अप्रैल को हुई थी, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई थी। सीसीएस की बैठक के बाद भारत ने पिछले बुधवार को पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने समेत कई कदमों की घोषणा की थी।
पीएम मोदी ने बैठक में कही ये बड़ी बात
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि आतंकवाद पर करारा प्रहार हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। उन्होंने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमता में पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें “हमारी प्रतिक्रिया के तौर-तरीकों, लक्ष्यों और टाइमिंग के बारे में निर्णय लेने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है। पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि आतंकवादी और उनके समर्थकों का ऐसा अंजाम होगा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
पहलगाम हमले के बाद हाई अलर्ट पर सैन्य बल
पहलगाम हमले के बाद सैन्यबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विशिष्ट इकाइयों को ऑपरेशनल रेडीनेस मोड में रखा गया है। ड्रोन, सैटेलाइट इमेजरी और इलेक्ट्रॉनिक इंटरसेप्ट्स पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के लॉन्चपैड्स की गहन निगरानी कर रहे हैं।