
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की टैक्स नीति को लेकर सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ा रही है, जबकि पूंजीपतियों को टैक्स में राहत दी जा रही है. राहुल ने कॉरपोरेट टैक्स और इनकम टैक्स के बीच बढ़ते अंतर को ध्यान में लेते हुए इसे ‘घोर अन्याय’ बताया और कहा कि सरकार ‘गब्बर सिंह टैक्स’ के नाम पर गरीब और मिडिल क्लास परिवारों की मेहनत की कमाई पर निशाना साध रही है.
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि सरकार GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) की वसूली बढ़ाने के लिए एक नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि आम लोगों की जरूरत की चीजों पर GST दरें बढ़ाने की योजना है. खासकर, ₹1500 से अधिक कीमत के कपड़ों पर GST को 12% से बढ़ाकर 18% करने की खबर को लेकर उन्होंने सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह शादी के सीजन में उन परिवारों के लिए बड़ा झटका है, जो महीनों से पैसे इकट्ठा कर रहे हैं.
गब्बर सिंह टैक्स का दिया उदाहरण
राहुल गांधी ने इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ का उदाहरण बताते हुए कहा कि सरकार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई पर निशाना साध रही है. वहीं दूसरी ओर, अरबपतियों को टैक्स में छूट दी जा रही है और उनके बड़े कर्ज माफ किए जा रहे हैं. उन्होंने इसे जनता के साथ घोर अन्याय बताया और कहा कि इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी मजबूती से आवाज उठाएगी.
सरकार पर दबाव बनाएंगे राहुल
कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट के अंत में कहा कि पार्टी आम लोगों पर टैक्स के बोझ को कम करने और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी. साथ ही राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के हितों की रक्षा के लिए है.