भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के लिए अच्छी खबर है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में जबलपुर देश में दूसरे नंबर पर आया है। पहले नंबर पर गुजरात का सूरत शहर है। वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर और राजधानी भोपाल रैंकिंग में पिछड़ गए है।जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल पांचवी रैंकिंग से आठवें पायदान पर पहुंच गया है। इसी तरह नंबर वन से इंदौर सातवें नंबर पर आ गया है। प्रदेश का ग्वालियर तीसरे नंबर पर रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने 133 शहरों में वायु की गुणवत्ता को परखा है। सर्वेक्षण में बायोमास और कचरा जलाना, सड़क की धूल, सी एंड डी वेस्ट से धूल, गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ, औद्योगिक से निकलने वाला अपशिष्ट का आकलन किया गया है।
विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…