
भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्रियों के पास विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर नई नियुक्तियां शुरू हो गई है। खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की निजी स्थापना में छतरपुर में पदस्थ प्रभारी डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र चौधरी को विशेष सहायक के पद पर पदस्थ किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
