इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन से डॉ. अंबेडकर नगर (महू) रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम किया जाना है. जिसमें इंदौर से राऊ तक का काम किया जा चुका है. वहीं राऊ से डॉ. अंबेडकर नगर तक किए जाने वाले काम को लेकर रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक लिया जाना है. रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. संभावना है कि यह मेगा ब्लॉक 16 मई तक हो जायेगा.
15 दिनों का लिया जाएगा मेगा ब्लॉक
राऊ से डॉ. अंबेडकर नगर (महू) के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है. इसके लिए पश्चिम रेल मंडल द्वारा 16 मई से मेगा ब्लॉक लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. रेलवे द्वारा करीब 15 दिनों के लिए यह मेगा ब्लॉक लगेगा. जिसमें रेल लाइन दोहरीकरण का काम पूरा किया जाएगा. इस दौरान सभी ट्रेनों की रूट परिवर्तित रहेगा. जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
16 से लिया जाना प्रस्तावित
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना के अनुसार “राऊ से डॉ. अंबेडकर नगर के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के काम के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाना है. पूर्व में यह मेगा ब्लॉक 11 में से लेकर 26 तक लिया जाना था. जिसे किसी कारण से स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब जल्द ही यह मेगा ब्लॉक लगेगा. हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है”. लेकिन सूत्रों की माने तो यह मेगा ब्लॉक 16 तारीख से लिया जाना प्रस्तावित है
30 से अधिक ट्रेने प्रभावित
रेलवे द्वारा लेकर लिए जाने वाले मेगा ब्लॉक के दौरान इंदौर-महू रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. इंदौर-महू के बीच चलने वाली करीब 32 ट्रेनों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट ओर ओरिजिनेट कर इंदौर से संचालित किया जाएगा.
रेलवे चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेन
इस समय ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मालदा टाउन से उधना तक दो अतिरिक्त ट्रेने चलाने जा रहा है. यह स्पेशल ट्रेन 12 मई से 2 जुलाई तक चलेगी. इस बीच दोनों तरफ से 8-8 चक्कर लगायेंगी. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच ही रहेंगे. मध्य प्रदेश में यह स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया और इटारसी में इसका ठहराव होगा.
मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन का रुट
गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन 12 मई से 30 जून 2024 तक प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन स्टेशन से दोपहर 12.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सोमवार को सतना सुबह 7.20 बजे, कटनी 8.35 बजे, जबलपुर 9.55 बजे, पिपरिया 12.00 बजे, इटारसी 13.30 बजे और मंगलवार को मध्य रात्रि 00.45 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी.
उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन का रुट
गाड़ी संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 14 मई से 2 जुलाई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को उधना स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर, इटारसी रात्रि 23.00 बजे पहुंचकर अगले दिन बुधवार को पिपरिया मध्य रात्रि 00.02 बजे, जबलपुर 2.30 बजे, कटनी 4.50 बजे, सतना 7.00 बजे और तीसरे दिन गुरुवार मध्य रात्रि 2.55 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुंचेगी.