जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोटः वीडियो वायरल, सबसे बड़ा सवाल EVM तक मोबाइल पहुंचा कैसे ?

भोपाल

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए तीसरे चरण के चुनाव में मतदान के बाद लोग सेल्फी के साथ अमिट स्याही दिखाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका का बखान कर रहे हैं। अधिकतर लोगों ने वोट के बाद सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर) सेल्फी पोस्ट की है। इसी कड़ी में भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर के नाबालिग बेटे से वोट डलवाने का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वोट डालने का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है।नाबालिग बच्चे द्वारा वोट डलवाने और वीडियो पोस्ट करने के बाद लोग उसे ड्रोल भी कर रहे हैं। वहीं जानकार लोगों की मानें तो उसकी मुश्किलें बढ़ सकती है। वोट डालते वक्त का जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया और अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट भी किया है। बता दें कि वोट डालते वक्त का वीडियो बनाना कानून अपराध है। इसके गोपनीयता भंग हुई है। वहीं मोबाइल लेकर बूथ के भीतर प्रवेश करना मनाही थी। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे है कि EVM तक मोबाइल कैसे पहुंचा। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है-लोकतंत्र के महापर्व में मेरे बेटे के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट किया और मेरे बेटे को मैंने बताया भी अगर देश हित में वोट करना है तो सिर्फ और सिर्फ कमल के फूल पर करना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *