
भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्री के एक बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। देर रात थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी बेटे के पिता मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल है। देर रात 1 बजे मामला दर्ज हुआ है।मंत्री के बेटे पर रेस्टोरेंट संचालक पति-पत्नी और कुक के साथ मारपीट का आरोप है। मंत्री के बेटे अभिज्ञान पटेल पर शाहपुरा थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। मीडियाकर्मी की स्कूटी से टक्कर के बाद पूरा घटनाक्रम शुरू हुआ बताया जाता है।