ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार यानी 25 दिसंबर को पहली बार ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। प्रथम नगर आगमन को लेकर जिले भर में जगह-जगह भव्य और आत्मीय स्वागत किया जाएगा। वहीं CM डॉ मोहन यादव रात्रि विश्राम भी ग्वालियर में ही करेंगे।प्रथम नगर आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का शहर में भव्य स्वागत होगा। इस दौरान कार्यकर्ता 151 जगहों पर पंडाल लगाकर नेताओं पर पुष्प बरसाकर भव्य और आत्मीय स्वागत करेंगे। बतादें कि, सीएम शाम 5.15 बजे राजकीय विमान से एयरपोर्ट आएंगे। वहीं शाम 5.30 बजे किला स्थित ताल दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे तानसेन अलंकरण समारोह में शिरकत करेंगें। फिर रात 7.45 बजे महाराजबाड़ा पर ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बतादें कि, इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी उनके साथ रहेंगे। सभी कार्यक्रम के बाद ग्वालियर में ही सीएम डॉ मोहन यादव रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 26 दिसम्बर को सुबह 9 बजे विशेष विमाम से राजधानी भोपाल के लिए रवाना होंगे।