आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी ने शपथ ग्रहण की। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने जितेंद्र कुमार माहेश्वरी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
विजयवाड़ा के तुम्मलपल्ली कलाक्षेत्र में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में जितेंद्र कुमार माहेश्वरी के परिजन, हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रहे जस्टिस प्रवीण कुमार, राज्य सरकार के मुख्य सचिव एलवी सुब्रमण्यम, हाईकोर्ट के एडमिन रिजिस्ट्रार पुरुषोत्तम सहित कई न्यायाधीश उपस्थित रहे। इसके बाद तुम्मलपल्ली कलाक्षेत्र में आयोजित प्रीतिभोज में मुख्य न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भाग लिया। जस्टिस माहेश्वरी का जन्म 29 जून को 1961 को हुआ था। 22 नवंबर 1985 में वह अधिवक्ता के रूप में एनरोल हुए। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू कर सीविल, क्रिमिनल सहित संवैधान से जुड़े मामले में पकड़ बनाई। 25 नवंबर 2005 को मध्य प्रदेश के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए। 2008 में स्थाई न्यायाधीश बनाए गए। पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति माहेश्वरी को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के पहले नियमित मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया। विभाजन के बाद साल एक जनवरी को आंध्रप्रदेश को अलग हाई कोर्ट मिला और वहां राजधानी अमरावती में एक अस्थायी परिसर में हाईकोर्ट का कामकाज शुरू हुआ। अब तक न्यायमूर्ति सी प्रवीण कुमार ने कार्यवाहक मुख्य न्यायामूर्ति के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रखी थी।.
