नई दिल्ली, त्योहारी मौसम में आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 700 रुपए चमककर दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 38,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के दबाव में चांदी 870 रुपए लुढ़ककर एक महीने से ज्यादा के निचले स्तर 46,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर लुढ़क गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 8.05 डॉलर लुढ़ककर 1,497.15 डॉलर प्रति औंस रह गया। गुरुवार को भी इसमें दो प्रतिशत की गिरावट रही। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 10.10 डॉलर टूटकर 1,505.10 डॉलर प्रति औंस बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.29 डॉलर फिसलकर 17.52 डॉलर प्रति औंस पर रही।
त्योहारी मौसम को देखते हुये स्थानीय बाजार में आभूषण निर्माताओं ने पीली धातु की खरीद बढ़ा दी है। इससे सोना स्टैंडर्ड 700 रुपए की छलांग लगाकर 11 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर 38,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 38,800 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए चढ़कर 30,300 रुपए के भाव पर रही। वैश्विक दबाव में चांदी में गिरावट देखी गई। चांदी हाजिर 870 रुपए लुढ़ककर 46,250 रुपए प्रति किलोग्राम रह गयी। यह 23 अगस्त के बाद का इसका निचला स्तर है।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…