भाजपा, सपा, कांग्रेस ‘घोर जातिवादी’ और ‘आरक्षण विरोधी’: बसपा सुप्रीमो मायावती

राजनीति

नई दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को ‘घोर जातिवादी’ तथा ‘आरक्षण विरोधी’ बताया और चुनावी सफलता तथा सत्ता की मास्टर कुंजी हासिल कर विरोधियों को करारा जवाब देने का आह्वान किया। समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि सिर्फ दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश और देश की जनता देख रही है कि कौन किस पार्टी की ‘बी’ टीम है और अभी भी वैसे ही काम कर रही है।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती अपने इस बयान में सपा पर भाजपा की ‘बी’ टीम होने का आरोप लगा रही थीं। बसपा संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मायावती ने चुनावी सफलता और सत्ता की मास्टर चाबी हासिल कर विरोधियों को करारा जवाब देने का आह्वान किया। उन्होंने बसपा मुख्यालय पर कांशीराम को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आरोप लगाया कि कांशीराम और उनके अनुयायियों का अपमान किया गया। बाद में पार्टी द्वारा जारी एक बयान में मायावती ने भाजपा, कांग्रेस और सपा पर ‘घोर जातिवादी’ और ‘आरक्षण विरोधी’ होने का आरोप लगाया।


देश जातिवादी सरकार व उन जैसे तत्वों से जकड़ा: मायावती 
मायावती ने कहा कि देश पहले की तरह ही आज भी जातिवादी सरकार व उन जैसे तत्वों से जकड़ा हुआ है तथा इसके अभिशाप से छुटकारा तभी मिल सकता है, जब इसके सताये हुए लोग वोट डालने के अपने संवैधानिक हक के जरिए राज्य व देश की सत्ता पर काबिज होंगे। इसके लिए ही बसपा की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि देश व खासकर उत्तर प्रदेश ने भाजपा, कांग्रेस व सपा और उनके घोर जातिवादी व आरक्षण विरोधी रवैये के साथ-साथ एससी, एसटी, ओबीसी, मुस्लिम व धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनके कानूनी हक व इंसाफ से वंचित रखने के खेल को भी देख लिया है। उन्होंने कहा कि  इन पार्टियों की कथनी और करनी में अन्तर है जिससे साबित है कि ये सभी पार्टियां एक ही थैली के चट्ट-बट्टे हैं। इनसे एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनसूचित जनजाति), ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) व मुस्लिम समाज को अपने वास्तविक भले की उम्मीद करके रेगिस्तान में पानी तलाशने जैसी ही गलती कतई नहीं करनी चाहिए।
वहीं मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि वंचित और शोषित ‘बहुजन समाज’ को राजनीतिक ताकत बनाकर बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के स्वाभिमान आंदोलन को शक्ति और गति देने वाले कांशीराम को जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांशीराम ने बसपा के इसी आंदोलन को जमीनी मजबूती दी तथा इसकी बदौलत उत्तर प्रदेश में चार बार सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय की सरकार बनी, जिसके तहत करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाया गया, जो देश में ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ के अहम मामले में बेहतरीन एवं बेमिसाल है।
बसपा सुप्रीमो ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस विशाल राज्य में सरकार की गलत नीतियों एवं द्वेष व पक्षपातपूर्ण कार्यकलापों के कारण वैसे तो सर्वसमाज के लोग ही बढ़ती महंगाई, अपार गरीबी, बेरोजगारी व जानमाल की असुरक्षा आदि के कारण दुःखी व त्रस्त हैं। खास तौर से दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोग अपने हक व इंसाफ को लेकर इस सरकार में कुछ ज्यादा ही पीड़ित व परेशान हैं। मायावती ने कहा कि इन वर्गों के आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना देने से करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आगामी निकाय चुनाव के लिए लोगों को सावधान करते हुए मायावती ने कहा कि इसीलिए कदम-कदम पर सजगता तथा यहां होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में खासकर पूरी सावधानी बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *