मुंबई,फिल्म ‘वॉर’ (War) के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) का कहना है कि अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)ने फिल्म में दर्शकों को एक शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए असाधारण जोखिम उठाया है। आनंद ने कहा, “बात जब एक्शन की आती है तो भारत में ऋतिक से बेहतर एक्शन सुपरस्टार कोई नहीं है। अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने और देश में एक्शन फिल्मों को और आगे ले जाने की अपनी कमिटमेंट की वजह से ही वह सबसे चहेते एक्शन सुपरस्टार हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “‘वॉर’ में ऋतिक ने अपना बेहतरीन प्र्दशन किया है और दर्शकों को ऐसा शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा उन्होंने असाधारण जोखिम उठाया है।”
फिल्म में ऋतिक को पुर्तगाल के शहर पोटरे में एक पुल से 300 फीट नीचे छलांग लगाते हुए देखा जाएगा।
निर्देशक ने ऋतिक की कड़ी मेहनत की तारीफ की है।
यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी।
‘भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी’, मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी
अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। अभिनेता को खासतौर पर अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना…