मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना का एक मिग 21 विमान क्रैश (MIG 21 crashes) हो गया है. राहत की बात ये है कि दोनों पायलट हादसे के बाद सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. क्रैश होते ही विमान में आग लग गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इसमें एक ग्रुप कैप्टन और एक स्क्वाड्रन लीडर सवार थे. हादसे की वजहों का फिलहाल पता नहीं चला है.
ये घटना आज सुबह 10 बजे की है. फिलहाल सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रशिक्षण विमान मध्य प्रदेश के भिंड जिले के चौधरी-का-पुरा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. भिंड के पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ गांव प्रमुख द्वारा हमें दी गई जानकारी के अनुसार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे.’’ एसपी ने कहा, ‘‘ ग्वालियर में हमने आईएएफ के अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है.’’
PM मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का किया उद्घाटन, नई रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का आज उद्घाटन कर दिया है. रामेश्वरम में उन्होंने सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाई. रामनवमी के अवसर…