ई-सिगरेट पर बैन के बाद आईटीसी के शेयर चढ़ने से सरकार को हुआ ₹1800 करोड़ का फायदा
ई-सिगरेट पर बैन लगने के बाद बुधवार को देश की सबसे बड़ी सिगरेट निर्माता आईटीसी के शेयर चढ़ने से सरकार को ₹1,800 करोड़ का फायदा हुआ। दरअसल, जून तक सरकार और एलआईसी समेत सरकारी कंपनियों की आईटीसी में 28.64% हिस्सेदारी थी। वहीं, सिगरेट निर्माता वीएसटी इंडस्ट्रीज़ के शेयर चढ़ने से न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी को ₹137.07 करोड़ का फायदा हुआ।