नई दिल्ली । स्कूटर बनाने वाली मशहूर कंपनी पियाजियो ने वेस्पा स्कूटर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इस साल की शुरुआत में उसने अपने स्कूटर्स के लिए कनेक्टेड टेक्नॉलजी लॉन्च की और भारत के पहले एबीएस स्कूटर लेकर आया और इसके बाद स्टार्म 125 भी देखने को मिला। कंपनी ने अब भारत में अपने स्कूटर्स की कीमत बढ़ा दी है। यह देखते हुए कि एक ओर जहां मैन्युफैक्चरर सेल बढ़ाने के नए तरीकों के बारे में सोच रहे हैं, वहीं पियाजियो की ओर से कीमतें बढ़ाया जाना उल्टा साबित हो सकता है। हालांकि, कीमतों में बढ़ोतरी के साथ कुछ स्कीम्स भी शुरू की गई हैं। ये स्कीम्स कस्टमर्स को पैसा वसूल फीलिंग जरूर दे सकती हैं।
एप्रिला स्कूटर की कीमतों में लगभग 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हाल ही में लॉन्च किए गए स्टोर्म 125 में 1,700 रुपये की न्यूनतम बढ़ोतरी देखी गई है जबकि एप्रिला एसआर 125 में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसी तरह, वेस्पा एसएक्सएल 125 और 150 में अधिकतम 2,800 रुपये की बढ़ोतरी कीमत में की गई है। अगले बीएस-6 वेरियंट के लिए पियाजियो को अपने स्कूटर्स की कीमत और बढ़ानी होगी क्योंकि सभी स्कूटरों को फ्यूल इंजेक्शन (एपआई) टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करना होगा। हमने हाल ही में देखा कि एक्टिवा 125 की बीएस-6 कन्वर्जन में लागत लगभग 8,000 रुपये ज्यादा आई। पियाजियो से भी इतनी ही बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है। ऑफर्स की बात करें तो एक एप्रिला या वेस्पा बायर इनका फायदा उठा सकते हैं। इनमें पांच साल की वारंटी, 4,000 रुपये तक का इंश्योरेंस, रोडसाइड असिस्टेंस, फर्स्ट इयर लेबर चार्ज फ्री और पेटीएम से पेमंट करने पर 6,000 रुपये कैशबैक भी शामिल हैं। बेशक इन ऑफर्स के लिए ऐसे नियम और शर्तें हैं, जो लागू होती हैं और इनके बारे में ज्यादा जानने और समझने के लिए आपको नजदीकी मोटोप्लेक्स डीलरशिप पर जाना पड़ेगा।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…