
भोपाल/जबलपुर : मप्र के हाईवे पर जल्द ही टोल की नई व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इसके मुताबिक नेशनल हाईवे पर वाहनों को सिर्फ उतना ही टोल टैक्स देना होगा, जितना वो उस हाईवे पर चला हो। इसे सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम से लागू किया जा रहा है। इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है। एमपी रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने इसके लिए प्रदेश में सबसे पहले भोपाल-जबलपुर और जबलपुर-रीवा नेशनल हाईवे को चुना है।
यहां हर 10 किमी की दूरी पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्नेशन कैमरे (एएनपीआर) लगाए जाएंगे। ये कैमरे हाईवे से जुड़ने वाली सड़कों पर भी लगेंगे। एएनपीआर ये नजर रखेगा कि वाहन किस लोकेशन से एनएच पर आया। मसलन यदि कोई वाहन छोटी सड़क से हाईवे पर आया और दो किमी बाद ही टोल प्लाजा आ गया तो प्लाजा पर मौजूद गाड़ी के डाटा के अनुसार सिर्फ दो किमी का ही टोल लगेगा। अभी एक टोल से दूसरे तक की दूरी की पूरी रकम वाहनों से वसूली जाती है, भले ही आप वहां नहीं जा रहे हों।