प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना हो गए है. वहां वो कांग्रेस की आयोजित बैठक में शामिल होंगे. चित्रकूट कार्यकर्ता सम्मेलन जगदलपुर में ही आयोजित है. इसके अलावा चित्रकोट उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा की जाएगी. दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर भी समीक्षा करेंगे।
पीएल पुनिया ने कहा कि जगदलपुर में दंतेवाड़ा उपचुनाव स्थिति का जायजा लिया जाएगा और चित्रकोट उप चुनाव की तारीख का भी ऐलान हो सकता है, इसलिए वहां के प्रत्याशियों को लेकर भी कार्यकर्ता सम्मेलन में चर्चा होगी. अभी वर्तमान में जो भी नाम सामने आ रही है वह सिर्फ़ अफ़वाह है. कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद प्रत्याशी का नाम तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा में कांग्रेस से ही जीत रही है, क्योंकि भूपेश सरकार ने जो जनहित का कार्य किया है. उससे एक तरफ़ा कांग्रेस का माहौल है।
वहीं विपक्ष की ओर से बदलापुर की राजनीति करने का आरोप भूपेश सरकार पर लगाई जा रही है उस पर पुनिया ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. ये सब सरकार का काम है, तो ये किस तरह की बदलापुर की राजनीति हुई. यह बदलापुर की नहीं बदलावपुर की राजनीति है.