
इंदौर। एक किसान का सपना था कि वो अपने बेटे की शादी में बारात हेलिकॉप्टर लेकर जाए. उसने किया भी ऐसा ही, मगर बिना किसी को कानो-कान खबर किए. घर से लेकर समाज तक सभी को उस समय ये सरप्राइज मिला जब बारात निकलने वाली थी. मगर किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी कि आगे होने क्या जा रहा है. किसान ने दूल्हे-दुल्हन के लिए जो सरप्राइज प्लान किया था उसका खुलासा अंत में हुआ जब बारात दुल्हन को लेने निकली. दूल्हा बने बेटे को उसने हेलिकॉप्टर में चढ़ाया और हरेक लम्हे को यादगार बना दिया. जब बारात लड़की वालों के घर पहुंची तो हेलिकॉप्टर के पास दूल्हा को लेने के लिए जगुआर कार खड़ी थी वो भी सजी-धजी. मंडप तक दूल्हे की आमद जगुआर कार से हुई. ये देख सभी लोग और चौक गए जब लड़की के घर पर एक घोड़ी भी खड़ी नजर आई. परंपरा निभाने के लिए किसान के बेटे को घोड़ी की सवारी कराई गई और इस तरह से किसान ने अपना हर सपना पूरा कर लिया जो उसने अपने बेटे के लिए सोच कर रखा था.
इसलिए की अनोखी शादी: यह अनूठी बारात इंदौर शहर से सटे एक छोटे से गांव अरंडिया से निकाली गई. यहां के निवासी सज्जन कुशवाह जो पेशे से किसान है उन्होने अपने बेटे जयसिंह के लिए यह सारा इंतजाम किया था ताकि बेटे और बहू के साथ पूरे समाज को शादी ताउम्र याद रहे. बारात हेलिकॉप्टर से निकली और किसी धनाढ्य परिवार के नौजवान की तरह ही उनका बेटा भी सजा-संवरा और लकदक इंतजाम के बीच बहुरानी को ब्याह कर घर ले आया. यह बारात अरंडिया से उड़कर हातोद बुडानिया पहुंची. हेलिकॉप्टर में दूल्हे के साथ उसके मां-बाप भी सवार हुए. बारात जब दरवाजे पर पहुंची तो लड़की के गांव के लोग भी भौचक्क रह गए. उन्होने ऐसी शादी कभी नहीं देखी थी.
भुलाया नहीं जा सकता पिता का दिया तोहफा: दूल्हा बने जयसिंह ने कहा कि ‘ उसके पापा बेटे की शादी यादगार बनाना चाहते थे मगर इसकी जानकारी खुद उसे भी नहीं थी. उसे उनके घरवालों ने और खासकर पिता ने जो तोहफा दिया उसे कभी भूला नहीं जा सकता. उनकी नई-नवेली दुल्हन भी इसे कभी नहीं भूलेगी कि उनकी शादी में बारात हवाई मार्ग से पहुंची’.
दूल्हे के पिता ने कही ये बात: पिता सज्जन सिंह कुशवाहा ने कहा कि, ‘उनका सपना था कि जब वो अपने बेटे को ब्याहें तो दुनिया देखे. उनका अरमान पूरा हुआ और वो बहुत ज्यादा खुश हैं. उनके दिल का अरमान था कि जब बेटे के ससुराल में हेलिकॉप्टर उतरे तो लोग उसे देखने उमड़ पड़े’. आखिर में हुआ भी ऐसा ही. किसान अपने बेटे के साथ दुल्हन को लेकर वापस भी हेलिकॉप्टर से ही लौटा.