आईपीएल में अय्यर , कमिंस सहित इन खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली

खेल

आईपीएल के 15 वें सत्र के होने वाली मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इसमें इस बार आठ की जगह दस टीमें भाग लेंगी। इस नीलामी की नई टीमें  लखनऊ और अहमदाबाद हैं। नीलामी में श्रेयस अय्यर , पैट कमिंस सहित पांच खिलाड़ियों पर करोड़ों की रकम लगायी जा सकती है। 
श्रेयस अय्यर : श्रेयस अय्यर टी20 लीग के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उतरे थे पर इस बार उन्होंने दिल्ली छोड़ दी है और ऐसे में आरसीबी और केकेआर जैसी टीमें उन्हें बड़ी रकम देकर खरीद सकती हैं। श्रेयस का आधर मूल्य 2 करोड़ रुपए रखा गया है।
पैट कमिंस : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस पिछले सीजन में केकेआर की ओर से उतरे थे। उन्होंने एशेज में भी अच्छा शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में  वे टी20 में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में सभी टीमों उन्हें खरीदना चाहेंगी। 
डेविड वॉर्नर : अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर पिछले बार सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे पर सत्र के बीच में ही टीम ने उन्हें हटा दिया था। वह आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं, ऐसे में कई टीमें उन्हें बड़ी रकम देकर खरीद सकती हैं।.
कागिसो रबाडा : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। वह अभी विश्व के सबसे बेहतर गेंदबाजों में शामिल हैं। ऐसे में उनपर टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं। 
ट्रेंट बोल्ट : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में अब तक मुम्बई इंडियंस और कोलकाता नाइटरायडर्स (केकेआर ) की ओर से खेला है। इस बार उन्हें अन्य टीमें बड़ी रकम देकर अपने से जोड़ना चाहेंगी। 
पहली बार 220 विदेशी खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे  
पहली बार 220 विदेशी खिलाड़ी नीलामी में दिखेंगे। इसमें 19 देशों के कुल 1214 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस बार टी20 लीग में 10 टीमें उतर रही हैं। इसमें पहली बार लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों को अवसर मिला है। 220 विदेशी खिलाड़ी नीलामी में दिखेंगे।
आईपीएल की मेगा नीलामी में 370 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें विदेशी खिलाड़ी के तौर पर सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उतरेंगे। उनके 47 खिलाड़ियों को सूची में जगह मिली है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के 34, दक्षिण अफ्रीका के 33 और इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के 24-24 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है। भूटान, ओमान, नीदरलैंड्स और यूएई के खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन सूची में शामिल थे पर वे नीलामी में जगह नहीं बना सके। मेगा नीलामी में अफगानिस्तान के 17, बांग्लादेश व आयरलैंड के 5-5, श्रीलंका के 23, नामीबिया के 3, स्कॉटलैंड के 2 जबकि जिम्बाब्वे, नेपाल और अमेरिका के 1-1 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। अब तक 10 टीमों ने कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। इसमें 10 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। टी20 लीग में उतर रही सभी 10 टीमों की बात करें तो पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। ऐसे में वह 23 खिलाड़ियों को अपने साथ अभी और जोड़ सकेगी। आईपीएल नियम के अनुसार, एक टीम अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। इसके साथ ही एक टीम में 8 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *