
नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने आखिरकार पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में जबकि मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. इनके अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक-एक चरण में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. तमाम राज्यों में मतगणना 13 मार्च को होगी.
आतिशी ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित करने को लेकर चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में जहां पर विविधता और काफी जनसंख्या है. वहां पर चुनाव कराना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम होता है. महामारी के दौरान चुनाव करवाना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. आप उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रही है.
चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार की रैली, रोड शो, बाइक शो, साइकिल शो पर रोक लगा दी है. जब यह सवाल आप प्रवक्ता आतिशी से किया तो उन्होंने कहा कि अभी हम तीसरी लहर की ओर हैं. जब दूसरी लहर आई थी तो ऐसा माना जाता है कि पश्चिम बंगाल में जो चुनाव हुए थे. उसने एक भूमिका निभाई थी. चुनाव आयोग ने पूर्व अनुभव को देखते हुए जो निर्णय लिया है. उसका सभी राजनीतिक पार्टियों को समर्थन करना चाहिए. क्योंकि अगर चुनाव की वजह से देश ने दूसरी लहर का जो सदमा सहा था. तीसरी लहर में भी अगर कुछ ऐसा हुआ तो वह हम सभी के लिए काफी मुश्किल होगा. चुनाव आयोग ने खुद ही कहा कि वह 15 जनवरी को स्थिति देखने के बाद दोबारा कोई फैसला करेंगे. चुनाव आयोग की जो भी गाइडलाइन आएगी उसका आप पूरा पालन और समर्थन करेंगी.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहली बार ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी गई है. आतिशी ने इसे एक स्वागत योग्य फैसला करार दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोकतांत्रिक देश हैं, वहां पर ऑनलाइन नामांकन, ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है. यह सुविधा बेशक महामारी की वजह से आई है, लेकिन काफी अच्छी है. साथ ही उम्मीद जताई कि जो सुविधा महामारी को देखते हुए शुरू की जा रही है. वह जब हालत ठीक हो जाएगी. दूसरे राज्यों में चुनाव होंगे वहां पर भी असुविधा जारी रहेगी.
कांग्रेस-भाजपा एक हैं! दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू, कांग्रेस को वोट दो तो जीतती है भाजपा : आतिशी
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को चंडीगढ़ नगर निगम मेयर पद के चुनाव में काफी उथल-पुथल देखने को मिला. चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव में बीजेपी की पार्षद सरबजीत कौर ने जीत दर्ज की. इस पर आप प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि यह अब पूरे देश के सामने आ गया कि जो आम आदमी पार्टी कहती थी कि बीजेपी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. वह चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज साबित हो गया है. इसके अलावा चुनाव आयोग के पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें घोषित करने पर उन्होंने आभार व्यक्त किया है.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आप प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि यह पूरे देश के सामने आ गया है. जो आम आदमी पार्टी शुरू से कहती आई है कि बीजेपी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस को वोट देना मतलब बीजेपी को वोट देना है. यह सब राज्य दर राज्य सभी ने देखा है. 2017 में गोवा में लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया था, लेकिन कांग्रेस के 11 विधायक पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए और वहां पर बीजेपी की सरकार बन गई. यही स्थिति मणिपुर, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में देखने को मिला. आज ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ में भी देखने को मिला है. कांग्रेस को वोट देने से बीजेपी का मेयर चुन लिया गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता इस चुनाव को बहुत ही पैनी नजर से देख रही थी. पंजाब के लोगों ने यह ठान लिया है कि बीजेपी को वोट नहीं देना है. लेकिन चंडीगढ़ की स्थिति के बाद अब यह भी देख लिया है कि कांग्रेस को भी वोट नहीं देना है, क्योंकि कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना है.
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं. पंजाब गोवा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जिनमें पंजाब के ज्यादातर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. इसके अलावा उत्तराखंड और गोवा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा चुकी है. जल्द ही अन्य सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी. 10 मार्च को जब नतीजे आएंगे तो दिल्ली के बाद एक से ज्यादा राज्यों में आप की सरकार बनेगी. वैसे भी 14 फरवरी आम आदमी पार्टी के लिए शुभ तारीख है. ऐसे में हमें बहुत खुशी है. जहां आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है, वहां 14 तारीख को चुनाव है.