
जबलपुर। सिहोरा के खितौला मोड़ पर स्थित एक टायर दुकान में भीषण आग लग गई. घटना से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयानक थी कि सिहोरा, पनागर और जबलपुर नगर निगम के फायर ब्रिगेड अमले को आग को काबू करने में कई घंटे लग गए. आग की लपटे करीब 20 से 30 फुट ऊंची उठ रही थीं. सुबह आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया.