वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के मिंट हाउस नदेसर क्षेत्र में स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में बुधवार दोपहर एक ठेकेदार ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में ठेकेदार को कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कैंट पुलिस के साथ कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी आनन्द कुलकर्णी, एसपी सिटी दिनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे।मिंट हाउस नदेसर स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में शिवपुर नटिनिया दाई निवासी ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव (45) बकाये भुगतान को लेकर चीफ इंजीनियर अम्बिका सिंह से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे थे। कार्यालय में पहुंचने के बाद अवधेश ने चीफ इंजीनियर से बकाया भुगतान करने की बात कही। इस पर चीफ इंजीनियर ने उनको बुरी तरह डांट दिया। इससे नाराज ठेकेदार ने मुख्य अभियंता अम्बिका सिंह के सामने ही अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुन कर कार्यालय परिसर में हड़कम्प मच गया।कर्मचारियों ने घटना की सूचना तत्काल कैंट पुलिस को देते घायल ठेकेदार को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लगभग चार करोड़ रूपये बकाया का मामला सामने आ रहा हैं। इस समय ठेकेदार कबीर चैरा स्थित जिला महिला अस्पताल में नयी मैटरनिटी विंग का निर्माण कार्य करा रहा था।
आईटी कॉन्क्लेव-2025 में गूगल-माइक्रोसॉफ्ट करेंगी शिरकत:जीआईएस-2025 की घोषणाओं को निवेश में बदलने की पहल, 27 अप्रैल को होगा आयोजन
इंदौर में आयोजित होने वाले आईटी कॉन्क्लेव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसी बड़ी कंपनियां उपस्थिति दर्ज कराएंगी।मध्य प्रदेश सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 27 अप्रैल को इंदौर के…