
नई दिल्ली । जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत आने वाले जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राइफेड) द्वारा आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में मंगलवार से आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आदि महोत्सव 16 से 30 नवंबर तक दिल्ली हाट में चलेगा। बिरसा मुंडा के पोते सुखराम मुंडा और केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा मंगलवार को महोत्सव का उद्धाटन किया । जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री बिस्वेश्वर टुडू और ट्राइफेड के अध्यक्ष रामसिंह राठवा उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे ।