
रायपुर | में आग लगने से एक घर में 13 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। रायपुर के कचना हाऊसिंग बोर्ड के ब्लाक नंबर 11 के चौथे माले पर घर में लगी आग से 13 साल की नाबालिग बच्ची जलने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। यह हादसा सीआरपीएफ हवलदार के घर में हुआ। घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुई, उस वक्त घर पर दो भाई बहन और मांं सो रहे थे। हादसे के समय ड्यूटी पर थे सीआपीएफ के हवलदार। मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है.