
राम की पैड़ी परिसर में छात्राओं द्वारा रंगोली के जरिए भगवान राम के जीवन चरित्र को भी प्रदर्शित किया गया है, जो इस आयोजन को चार चांद लगा रहा है.
अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या के पवित्र सरयू तट के किनारे स्थित राम की पैड़ी परिसर, आज एक भव्य आयोजन का गवाह बनी.
दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या में सजावट.
दीपावली में दुल्हन की तरह सजी रामनगरी.
राम की पैड़ी परिसर में 7.50 लाख दीपक लगाने की जिम्मेदारी डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उठाई.
योगी सरकार के पांचवें वर्ष इस आयोजन को और भव्यता देने का प्रयास किया गया है. इस बार राम की पैड़ी के तट पर 7 लाख 50 हजार दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना.
शहर अयोध्या लाख दीयों से जगमग हुआ.
दीपकों से जगमग है सरयू तट.
इस मौके पर सीएम योगी ने अयोध्या में 661 करोड़ रुपये की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.बीते चार वर्ष से राम नगरी अयोध्या के राम की पैड़ी परिसर में आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के लोग साक्षी बनते हैं.
योगी सरकार के पांचवें वर्ष इस आयोजन को और भव्यता देने का प्रयास किया गया है.
पिछले वर्ष सिर्फ 18 घाटों पर दीपक लगाए गए थे, उस समय दीपक की संख्या 5.30 लाख थी. लेकिन इस बार 7.50 लाख दीपक जलाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है.
अयोध्या दीपोत्सव