
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के घटना के विरोध में नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा गवर्नर हाऊस चंडीगढ़ के बाहर धरना लगाया था। पुलिस प्रशासन ने नवजोत सिंह सिद्धू गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पहले उन्हें व उनके साथियों को समझाने की कोशिश की थी पर जब वह नहीं माने तो सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
नवजोत सिंह सिद्धू गवर्नर हाऊस के बाहर पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर ढिल्लों के तथा कांग्रेस विधायक के साथ धरने पर बैठे थे। सिद्धू तथा उनके समर्थकों द्वारा लखीमपुर मामले में भाजपा मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की गई।
उन्होंने कहा इस घटना में आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि हरियाणा मुख्मयंत्री मनोहर लाल खटड़ ने भी भड़काऊ बयान दिया हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।