
नई दिल्ली : इजराइल के सॉफ्टवेयर पिगासस ( Pegasus software) के जरिए देश में करीब 300 मोबाइल नंबरों की जासूसी की गई. जिनके फोन टैप किए गए उनमें कई नेता, पत्रकार, वकील, मानवाधिकार कार्यकर्ता और अन्य लोग शामिल हैं. ये दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है. हालांकि पिगासस ने इसका खंडन किया है. साथ ही केंद्र सरकार ने भी इन दावों को खारिज किया है.