जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लश्कर के टॉप कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी अबरार को मार गिराया है। आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सहायक कमांडेंट, सब इंस्पेक्टर और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है।
अबरार ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर परिमपुरा इलाके के मल्हूरा में सुरक्षाबलों ने एक घर में घुसने की कोशिश की तो आतंकी अबरार और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर अबरार समेत दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। इसके अलावा पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकवादियों के बीच रातभर चली मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी समेत दो कर्मी घायल हो गये।, इनमें से एक सीआरपीएफ के उपाधीक्षक और एक कॉन्स्टेबल हैं।