
देश में जहां कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस को लेकर संकट गहराता जा रहा है। वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है और वे धनस्थलों पर जस के तस बैठे हुए हैं। हर तरफ किसान आंदोलन को खत्म कराने की मांग उठ रही है। दरअसल यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। सरकार ने ने भी किसानों को आंदोलन खत्म करने या फिर इसे कुछ समय के लिए टालने की अपील की है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की तरफ से बयान आया है कि किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा।
टिकैत ने ट्वीट किया कि किसान आंदोलन अब तीनों कृषि के काले कानून वापस होने के बाद व एमएसपी पर कानून बनने के बाद ही खत्म होगा। इससे पहले मीडिया से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि जितने भी पत्रकारों या पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हुई है कोई भी यहां धरनास्थल पर नहीं आया था। टिकैत ने कहा कि बीमारी का रास्ता अस्पताल और आंदोलन का रास्ता संसद तक जाता है। टिकैत ने कहा कि आंदोलन में किसी भी किसान को कोरोना नहीं हुआ है। टिकैत ने कहा कि सरकार यह गलतफहमी अपने दिमाग से निकाल दे कि हम पीछे हटेंगे और आंदोलन खत्म करेंगे।