
पंजाब के मोगा में देर रात फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। खबर के मुताबिक, ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये विमान क्रैश हो गया। भारतीय वायुसेना ने जाकारी दी है कि पायलट अभिनव चौधरी की इस दुर्घटना में मौत हो गई है। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि इस दुख की खड़ी में हम पायलट अभिनव चौधरी के परिवार के साथ खड़े हैं।
बता दें कि इससे पहले पायलट अभिनव चौधरी के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी। मौके पर पहुंचे अधिकारी पायलट की तलाश कर रहे थे। भारतीय वायुसेना के अफसरों के मुताबिक मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात 1 बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया।