सरवटे बस स्टैण्ड से अब बसें नहीं चलेंगी। कम से कम छह माह तक बस स्टैण्ड संवारने का काम चलेगा। तब तक अस्थाई तौर पर सरवटे बस स्टैण्ड से संचालित बसों का संचालन नौलखा, तीन इमली चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड तथा वल्लभ नगर स्थित बस स्टैंड से होगा।
नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि सरवटे बस स्टैंड का नवीन निर्माण कार्य प्रगतिशील है। बस स्टैंड निर्माण के अंतर्गत पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर पर बसों का संचालन तथा प्रथम एवं द्वितीय तल पर यात्री प्रतीक्षालय, व्यवसायिक होटल इत्यादि का निर्माण प्रस्तावित है। अतः स्थाई तौर पर सरवटे बस स्टैंड से संचालित बसों का संचालन 25 अप्रैल से नौलखा बस स्टैंड, तीन इमली चौराहा बस स्टैंड, गंगवाल बस स्टैंड तथा वल्लभ नगर स्थित बस स्टैंड से शुरू कर दिया गया है।
उक्त बस स्टैंड से यात्रीगण इंटरसिटी बस सेवा का लाभ प्राप्त करेंगे। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित सिटी बसों के माध्यम से सरवटे एवं रेलवे स्टेशन से भी उक्त बस स्टैंड तक पहुंचने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सरवटे बस स्टैंड के ग्राउंड फ्लोर निर्माण होने के पश्चात बसों का संचालन पूर्वा अनुसार सरवटे बस स्टैंड से प्रारंभ किया जावेगा।
ऐसे चलेंगी बसें
परिवर्तन के तहत तीन इमली बस स्टैंड से भोपाल, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, खजुराहो, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, सारणी, जबलपुर, दमोह, अजगढ़, पचमढ़ी, रेवली, बीजावर, कटनी देवड़ी नागपुर पांडुरना आदि तथा शाजापुर, ब्यावरा, गुना, सिरोंज, सारंगपुर, इकलेरा, खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर, तराना, नरसिंहगढ़ आदि मार्ग की बसें संचालित की जाएगी।
यहां से उज्जैन जाएंगी बसें
वल्लभनगर बस स्टैंड से उज्जैन एवं देवास मार्ग की बसें संचालित की जाएगी।
नवलखा से खंडवा, मुंबई की तरफ
नवलखा बस स्टैंड से खंडवा, ओमकारेश्वर, बुरहानपुर, खरगोन, महाराष्ट्र मार्ग औरंगाबाद मार्ग की बसें एवं बड़वानी, मनावर, सेंधवा, खरगोन, महाराष्ट्र मार्ग शिरडी, पुणे, मुंबई की बसें संचालित की जावेगी।
गंगवाल से राजस्थान एवं गुजरता की ओर
गंगवाल बस स्टैंड से आगरा, सुसनेर, राजस्थान एवं गुजरात मार्ग की बसें संचालित की जाएगी।