G-7 की बैठक में अमेरिका और भारत पर दूर से नजर रखेगा चीन

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे संपन्‍न सात मुल्‍कों का संगठन जी-7 एक बार फ‍िर चर्चा में है। इसके कई कारण है। दरअसल, 19 फरवरी को जी-7 देशों की एक वर्चुअल बैठक होनी है। इस बैठक में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन कोरोना महामारी, वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था और चीन के साथ उनके व्‍यवहार पर चर्चा करेंगे। ब्रिट‍िश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस वर्चअुल बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। इसके अलावा भी अन्‍य कारणों से भी जी-7 सुर्खियों में है। भारत को इस सम्‍मेलन में एक अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। उधर, चीन को इस बैठक से दूर रखा गया है। आखिर, दुनिया की महाशक्ति बनने की होड़ में अग्रसर चीन को जी-7 संगठन में क्‍यों नहीं शामिल किया गया है।

जी-7 में क्‍यों नहीं शामिल है चीन

जी-7 की बैठक ऐसे समय हो रही है, जब अंतरराष्‍ट्रीय हालात एकदम बदले हुए हैं। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन का दौर खत्‍म हो गया है। अब अमेरिका की बागडोर नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन के हाथों में है। ट्रंप की उपेक्षा वह अंतरराष्‍ट्रीय संबंधों में उदार माने जा रहे हैं। इसके बावजूद दक्षिण चीन सागर, ताइवान और हांगकांग जैसे मुद्दे को लेकर अमेरिका समेत तमाम यूरोपीय देशों से चीन के संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं। इसके अलावा इस बैठक में अतिथ‍ि के रूप में शामिल भारत से भी चीन का सीमा विवाद चरम पर है। रूस में पुतिन के धुर विरोधी विपक्षी नेता एलेक्सेई नवलनी की गिरफ्तारी के विरोध में यूरोपीय देशों और रूस के बीच तनावपूर्ण संबंध चल रहा है। बदले अतंरराष्‍ट्रीय हालात में चीन की नजर जी-7 की बैठक पर टिकी होगी।

आखिर जी-7 का सदस्‍य क्‍यों नहीं है चीन

यहां एक सवाल यह है कि महाशक्ति की होड़ में शामिल चीन आखिर जी-7 में क्‍यों नहीं शामिल है। दरअसल, चीन दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है, फ‍िर भी वह इस समुह का हिस्‍सा नहीं है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है। इसके चलते चीन में प्रति व्‍यक्ति आय संपत्ति जी-7 समूह देशों के मुकाबले बहुत कम है। ऐसे में चीन को उन्‍नत या विकसित अर्थव्‍यवस्‍था नहीं माना जाता है। यही कारण है कि चीन इस समूह में शामिल नहीं है। हालांकि, चीन जी-20 देशों के समूह का हिस्‍सा है। इस समूह में शामिल होकर वह अपने शंघाई जैसे शहरों की संख्‍या बढ़ाने पर काम कर रहा है। 

कभी रूस भी था इसका हिस्‍सा

वर्ष 1998 में रूस जी-7 में शामिल हुआ था। रूस के शामिल होने के साथ जी-8 बन गया था। वर्ष 2014 में यूक्रेन से क्रीम‍िया हड़प लेने के बाद रूस को इस समूह से निलंबित कर दिया गया। हालांकि, रूस को इस संगठन में शामिल करने की मांग उठती रही है। अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का मानना था कि रूस को समूह में फ‍िर से शामिल किया जाना चाहिए। इस समय चीन और रूस दोनों इस संगठन के हिस्‍सा नहीं हैं।

1975 में हुई थी पहली बैठक

जी-7 दुनिया के सात सबसे अमीर और विकसित अर्थव्‍यवस्‍था वाले देशों का समूह है। कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका इसके सदस्‍य देश हैं। प्रारंभ में इसमें छह सदस्‍य थे। इस समूह में कनाडा के जुड़ने से ग्रुप में सात सदस्‍य हो गए। इसकी पहली बैठक 1975 में हुई थी। इसे ग्रुप ऑफ सेवन भी कहते हैं। स्‍वतंत्रता और मानवाधिकारों की सुरक्षा, लोकतंत्र और कानून का शासन और समृद्धि इसके प्रमुख सिद्धांत हैं।

  • सम्बंधित खबरे

    टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन 

    मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…

    यूक्रेन ने किया सबसे बड़ा मिसाइल हमला, उत्तर कोरिया के 500 सैनिकों की हुई मौत, दहल उठा रूस

    सियोल:रूस के पश्चिमी कु‌र्स्क क्षेत्र में कीव की ओर से किए गए मिसाइल हमले में 500 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए। ग्लोबल डिफेंस कार्प का हवाला देते हुए योनहाप समाचार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!