गाजियाबाद। आल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की लॉक डाउन अवधि की फीस माफी मांग के तहत चलाए जा रहे ट्विटर अभियान के तहत पांचवा चरण रविवार को किया गया जिसमें नॉ स्कूल फीस का उपयोग किया गया। इसमें दोपहर 3 बजे तक 15.1 के ट्वीट के बाद नॉ स्कूल फीस देश भर की ट्रेंडिंग में रहा।
आॅल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन, राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी ने कहा कि जब तक लॉक डाउन के कारण सोशल मीडिया के माध्यम से ही पेरेंट्स की परेशानी को सरकार तक पहुचाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अफसोस की लाखों की संख्या में ट्वीट पहुचाने के बाद भी सरकार की तरफ से पेरेंट्स को कोई आश्वासन नही दिया जा रहा है। बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रंस्पोर्ट चार्ज समाप्त करने वर्तमान सत्र में फीस व्रद्धि पर रोक लगाने के आदेश भी पेरेंट्स के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि चूंकि लॉक डाउन के कारण पेरेंट्स की नोकरिया खत्म हो गयी है, वेतन कटौती करके दिया जा रहा है। ओर व्यपारियों का व्यपार ठप है। जिस कारण पेरेंट्स फीस देने की स्थिति में नही है। अत: सरकार को लॉक डाउन अवधि की फीस माफी का आदेश पारित करना चाहिए।
PM मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का किया उद्घाटन, नई रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का आज उद्घाटन कर दिया है. रामेश्वरम में उन्होंने सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाई. रामनवमी के अवसर…