उपमुख्यमंत्री मोदी ने सीएए का विरोध करने वालों को घेरा

Uncategorized

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीएए का विरोध करने वालों पर कड़ा प्रहार किया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिनकी राजनीति किसी समुदाय को डराने और बांटने पर टिकी है, वो रस्सी को सांप बताते रहें। पूरे देश में 10 जनवरी 2020 से नागरिकता कानून लागू हो चुका है। नागरिकता और जनगणना के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रम दूर कर दिए हैं, लेकिन जिनको राजनीति करनी है वे करते रहें। एनडीए इन दोनों मुद्दों पर एकजुट है। सुशील मोदी का यह ट्वीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में दिए गए बयान के ठीक एक दिन बाद आया है, बयान में नीतीश कुमार ने सीएए जैसे मुद्दे पर सदन में चर्चा करने की बात कही थी, साथ ही ये भी कहा था कि एनपीआर 2010 से ही लागू है लेकिन उसमें कुछ नए प्रावधान जोड़े गए हैं। उनका अध्ययन करने के बाद इस पर कुछ कहेंगे, जबकि नीतीश ने एनआरसी को साफ नकार दिया था। नीतीश कुमार जब विधानसभा में अपना बयान दे रहे थे तो बगल में सुशील मोदी भी बैठे हुए थे लेकिन उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में साफ लिखा है कि नागरिकता और जनगणना के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रम दूर कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *