इंदौर के वार्ड क्रमांक तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने महापौर मालिनी गौड़ के साथ क्षेत्र में दौरा कर रहवासियों से मुलाकात की और उनके समस्याओं को सुना।
इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से लेकर बड़ा गणपति तक रोड चैड़ीकरण का कार्य होना है। इसी के चलते क्षेत्र वासियों की प्रतिक्रिया और राय जानने के लिए विधायक और महापौर ने साथ मिलकर क्षेत्र वासियों से मुलाकात की और साथ ही रहवासियों से चर्चा की। हालांकि दौरे के समय क्षेत्र वासियों ने विधायक और महापौर से रोड के चैड़ीकरण से खुश नहीं होने की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि सड़क चैड़ीकरण से काफी लोगों के घरों को तोड़ा जाएगा। घरों के टूटने से वहां पर रह रहे परिवार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। वही विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमने लोगो से चर्चा की है और सड़क चैड़ीकरण से लोगों में खुशी दिखाई दे रहे हैं। हमारे दौरे का मकसद यह था कि वहां के रहवासियों को कोई भी तकलीफ हो तो वह सीधे हमसे बात करें। इंदौर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगरनिगम सड़को के चैड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने का काम लगातार कर रहा है इसी के चलते निगम के अमले ने बड़ा गणपति से खजूरी मार्केट तक सड़क का दौरा किया। जहां पर सड़क चैड़ीकरण का कार्य होना है। इस दौरान वार्ड क्रमांक एक के विधायक संजय शुक्ला भी निगम के दस्ते के साथ दौरे में शामिल होने आ गए। संजय शुक्ला ने वहां रह रहे लोगो से बात की और लोगो से निगमकर्मियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के समय शांति रखने की अपील की।
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…