
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस में 3480 कांस्टेबल का हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन किया गया है. यूपी पुलिस मुख्यालय ने प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है.उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन ऐसे वक्त हुआ है, जब अभी राज्य में करीब 60 हजार से ज्यादा पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा प्रक्रिया पूरी हुई है. अभी इसका परिणाम भी आना है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने करीब 40 हजार और पुलिस भर्ती करने के संकेत दिए हैं.