
भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार आज एमपी का बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश विधानसभा में नए वित्तीय वर्ष के लिए मध्य प्रदेश का बजट पेश करेंगे। इस बजट के जरिए प्रदेश की मोहन यादव सरकार हर वर्ग को साधने की कोशिश करेगी। वहीं बजट पेश होने से पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार का बजट4.20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी, तो हमने कहा था कि हम पांच साल में राज्य का बजट दोगुना कर देंगे। पिछले साल हमने 3.5 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, इस बार हमारा बजट 4.20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा। हम पीएम मोदी के संकल्प की दिशा में काम करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश देश में सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में से एक है।
इधर सत्र के तीसरे दिन सदन में आज भी हंगामे के आसार दिखाई दे रहे हैं। विपक्ष लगातार अलग अलग मुद्दों पर सरकार का घेराव कर रहा है। बता दें कि इस बजट में सभी वर्गों के साधने का प्रयास रहेगा।