
भोपाल। मंत्री गोविंद राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है। सिंघार ने मंत्री पर परिवहन विभाग में घोटाले के आरोप लगाए थे। वहीं, भ्रष्टाचार के पैसों से 1500 करोड़ रुपए की जमीन खरीदने के भी आरोप लगाए थे। जिसके बाद मंत्री छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष को नोटिस थमाया है। जिसका जवाब 15 दिनों में देना होगा।


मंत्री के नोटिस का उमंग सिंघार ने दिया जवाब
मंत्री के मानहानि नोटिस का नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “नोटिस का जवाब भी देंगे और कोर्ट भी जाएंगे। न डरे हैं, न डरेंगे!”

सौरभ शर्मा केस से जोड़ा था मंत्री का नाम
बता दें कि बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौरभ शर्मा के 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश कांड में मंत्री गोविंद राजपूत का नाम जोड़ा था। उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था, “पूरा रैकेट राजपूत ने संभाला। दशरथ पटेल और अलीम खान रिटायर्ड होने के बावजूद भ्रष्टाचार करते रहे। संजय ढांडे ने गोविंद सिंह के साथ मिलकर घोटाला किया।” सिंघार ने यह भी दावा किया था कि 1 साल में करीब डेढ़ हजार करोड़ की कमाई होती थी। वहीं हर महीने डेढ़ सौ करोड़ की कमाई की जाती थी।”
मंत्री गोविंद राजपूत ने पत्नी और बच्चों के नाम से खरीदी 400 करोड़ की जमीनें- सिंघार
सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि गोविंद सिंह राजपूत ने 2019 से 2024 के बीच में अपनी पत्नी और बच्चों के नाम 400 करोड़ की कई जमीनें खरीदी है। 200 करोड़ की अपने सास और रिश्तेदारों के नाम जमीनें ख़रीदी। गोविंद राजपूत ने 2023 में 134 करोड़ की संपत्ति का ब्यौरा शपथ पत्र में नहीं दिया है। सिंघार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि गोविंद सिंह राजपूत ने दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में जमीनें खरीदी है। एक ही बिल्डिंग में कई ख़ास और बिजनेस पार्टनर ने जमीन की खरीद फरोख्त की है।