
मध्य प्रदेश के धनकुबेर आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन और शरद की मंगलवार, 4 फरवरी को रिमांड खत्म हो रही है. आज मेडिकल जांच के बाद तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दरअसल, 28 जनवरी को लोकायुक्त पुलिस ने सबसे पहले सौरभ शर्मा को गिरफ्तार. इसके बाद आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल और चेतन को कोर्ट में पेश किया था, जहां लोकायुक्त को छह दिन की रिमांड मिली थी, जबकि 29 जनवरी को शरद को पांच दिन की रिमांड दी गई थी.