
भोपाल. कार, 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश कांड में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. रिमांड में 40 करोड़ की प्रॉपर्टी की बात सामने आई है. इसके अलावा जांच एजेंसियों को 93 करोड़ से अधिक के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही 18 रिशरेदार और करीबियों के नाम सामने आए हैं. अब लोकायुक्त इनसे भी पूछताछ कर सकता है.
हालांकि, सौरभ शर्मा ने अभी तक काली कमाई के मुख्य किरदारों के बारे में कुछ नहीं बताया है. लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा, चेतन गौर और शरद जायसवाल से अलग-अलग पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि तीनों को एक साथ बैठाकर भी पूछताछ होगी. इधर, सौरभ का कहना है कि उसके हर कारोबार की जानकारी चेतन और शरद को है. जबकि चेतन ने सभी कारोबार की जानकारी होने से इंकार किया है. वहीं सोने पर दुबई, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड की मार्किंग मिली है.
बता दें कि सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर, शरद जायसवल लोकायुक्त पुलिस की रिमांड पर हैं. सौरभ शर्मा को 28 जनवरी को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया था. लंबी पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था. जहां उसने बताया था कि जंगल में मिली गाड़ी से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद हुआ है, वह उसका नहीं है. अन्य जो प्रॉपर्टी और नगदी मिली है, उसका पूरा हिसाब उसके पास है.