राष्ट्रीय परियोजना बनी ERCP,एमपी केपी लिंक परियोजना पर समझौता, मोदी बोले- यह एक असाधारण घटना

राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में जयपुर के ददिया में राजस्थान के 21 जिलों और मध्यप्रदेश के 11 जिलों को पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक जल उपलब्ध करवाने के लिए पार्वती, चंबल और कालीसिंध परियोजना एमपी केपी लिंक परियोजना पर समझौता हुआ। इस दौरन मंच पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की ये घटना एक असाधारण घटना है। आने वाली सदियों का उज्ज्वल भविष्य आज इस मंच से लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज की ये तस्वीर देश की राजनीति के लिए बड़ी तस्वीर है। इस तस्वीर में आपको दो राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्र के जल शक्ति मंत्री नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर ऐतिहासिक है। इस तस्वीर को देखकर ये सवाल पूछे जाएंगे कि दो राज्यों के सीएम पानी के लिए एक साथ दिख सकते हैं। तो अन्य राज्य ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांकेतिक रूप से कालीसिंध, पार्वती और चंबल का जल एक कलश में मिलाया।

मोदी ने कहा- पानी का महत्व राजस्थान से बेहतर कौन समझ सकता है। यहां कई क्षेत्रों में भयंकर सूखा पड़ता है। वहीं कुछ क्षेत्रों में हमारी नदियों का पानी बिना उपयोग के ही समुद्र में बहता चला जाता है। इसलिए हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने नदियों को जोड़ने के प्रोजेक्ट के लिए एक कमेटी बनाई ताकि नदियों का अतिरिक्त पानी सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाया जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके समर्थन में कई बार अपनी बातें कही हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधा
पीएम मोदी ने परियोजना की लांचिंग के साथ ही कांग्रेस पर सियासी हमला भी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी पानी की समस्या कम नहीं करना चाहती थी, हमारी नदियों का पानी बहकर सीमा पार चला जाता था लेकिन हमारे किसानों को इसका लाभ नहीं मिलता था। कांग्रेस समाधान के बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को ही बढ़ावा देती रही। राजस्थान ने इस कुनीति के कारण बहुत कुछ भुगता है।

उन्होंने कहा कि गुजरात में सरदार सरोवर बांध का काम रोकने के लिए कांग्रेस और कुछ एनजीओ द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए। पानी पहुंचाने के लिए मैं विरोधों को झेलता रहा, आलोचनाओं को झेलता रहा।

वसुंधरा और भैरोसिंह शेखावत का जिक्र किया
मोदी ने अपने भाषण में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और भैरोसिंह शेखावत का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा बांध से राजस्थान को जब पानी पहुंचाया गया तो भैरोसिंह शेखावत गुजरात उनका धन्यवाद करने के लिए पहुंचे। मोदी बोले- जैसे ही बांध का काम पूरा हुआ नर्मदा का पानी राजस्थान में पहुंचा। उसके कुछ दिन बाद भैरोसिंह शेखावत मेरे दफ्तर मुझसे मिलने आए और कहा कि करोड़ों राजस्थानवासियों की तरफ से धन्यवाद करने के लिए आपके दफ्तर तक चला आया।

ERCP को कांग्रेस ने लटकाया
पीएम ने कहा- ईआरसीपी को कांग्रेस ने कितना लटकाया यह भी कांग्रेस की नीयत का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन किसानों के लिए न खुद कुछ करते हैं न ही दूसरों को करने देते हैं। भाजपा की नीति विवाद की नहीं संवाद की है। हम व्यवधान में नहीं समाधान पर यकीन करते हैं। इसलिए हमारी सरकार ने ईआरसीपी को मंजूरी भी दी और इसका विस्तार भी किया। जैसे ही एमपी और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी, तो पावर्ती, चंबल और कालीसिंध परियोजना एमपी केपी लिंक परियोजना पर समझौता हो गया।

बोले यह एक असाधारण घटना
मोदी ने कहा कि यह एक असाधारण घटना है, ये सरकार के एक साल का उत्सव तो है ही आने वाली सदियों का उज्ज्वल भविष्य भी आज इस मंच से लिखा जा रहा है। इस परियोजना में चंबल और इसकी सहायक नदियां पावर्ती, कालीसिंध, बनास, बाणगंगा, गंभीरी, रूपरेल और मेज नदियों का पानी आपस में जोड़ा जाएगा। नदियों को जोड़ने का काम मैं गुजरात में करके आया हूं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में राजस्थान में पानी की कमी नहीं होगी। इससे राजस्थान के 21 जिलों में सिंचाई का पानी और पेयजल मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि राजस्थान में जल्द से जल्द शत-प्रतिशत नल से जल घर-घर तक पहुंचेगा।

सौर ऊर्जा को लेकर सराहा
सौर ऊर्जा परियोजनाओं को लेकर राजस्थान में हो रहे कामों की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा पर बहुत कम समय में देश के 7 लाख लोगों के घरों पर सोलर पैनल सिसटम लग चुके हैं। इसमें राजस्थान के भी 20 हजार घर शामिल हैं। खेम में भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है। पीएम कुसुम योजना के तहत राजस्थान सरकार आने वाले समय में सैंकड़ों किसानों के खेतों में सोलर पैनल लगाने का काम करेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान को रोड, रेल और हवाई सेवाओं में सबसे कनेक्टेड बनाना हमारा संकल्प है। हमारा राजस्थान दिल्ली, वडोदरा और मुंबई जैसे बड़े औद्योगिक शहरों के बीच है। इन तीन शहरों को राजस्थान से जोड़ने वाला जो एक्सप्रेस वे बन रहा है ये देश के सर्वश्रेष्ठ एक्सप्रेस वे में से एक है। मेज नदी पर पुल बनने से सवाई माधोपुर, बूंदी के किसानों को बड़ी मंडियों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

  • सम्बंधित खबरे

    ‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’, होली और जुमे को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, जानें क्या कुछ कहा…

    छतरपुर. बागेश्वर धाम पर तीन दिवसीय होली का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें दूर-दूर से शिष्य मंडल और भक्त बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं और पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री…

    एमपी विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई सख्ती: उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री की शब्दावली को बताया गलत, एक दूसरे पर की थी तीखी टिप्पणियां

    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में अमर्यादित भाषण पर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने सख्ती दिखाई दी है। उन्होंने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के भाषण की शब्दावली…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स

    साल का सबसे बड़ा IPO ला रहे हैं मुकेश अंबानी! नए साल पर शुरू कर दी तैयारी

    साल का सबसे बड़ा IPO ला रहे हैं मुकेश अंबानी! नए साल पर शुरू कर दी तैयारी
    Translate »
    error: Content is protected !!