
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 करोड़ 53 लाख रुपये की कीमत की 45 हजार लीटर अवैध शराब पर बुलडोजर चला. शहर में पकड़ी गई अवैध शराब को शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट किया. अवैध शराब नष्ट करने की कार्रवाई करीब तीन घंटे चली.
45 हजार लीटर अवैध शराब को किया गया नष्ट
बता दें कि 1 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच 45 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी, इसमें से 6 हजार 408 लीटर अंग्रेजी शराब, 6 हजार 602 लीटर देसी शराब और 4 हजार 997 प्रूफ लीटर शराब थी.