होशियारपुर। पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर मतगणना के बीच चब्बेवाल विधानसभा सीट का रिजल्ट साफ हो गया है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल ने इस सीट से जीत हासिल कर ली है। वह शुरू से ही भारी मतों से आगे चल रहे थे। उनकी जीत से पार्टी में खुशी की लहर .है। बधाईयों का दौर शुरू हो गया है। इशांक के घर में ही खुशी का माहौल है। ढोल बाजे के साथ सभी खुशी मना रहे हैं।आपको बता दे कि इशांक को 28690 वोटों से बढ़त मिली है। वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रंजीत कुमार रहे हैं। तीसरे नंबर पर बीजेपी के सोहन सिंह ठंडल रहे।इशांक चब्बेवाल को 51904 वोट हासिल हुए। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत कुमार को 23214 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे। बीजेपी के सोहन सिंह ठंडल को 8692 वोट हासिल हुए हैं। 28690 के भारी मतों से आगे रहे हैं।
26/11 हमले की काली शाम : 16 साल पहले सहम गया था पूरा देश, जानिए आतंकियों ने कैसे मचाया था मौत का तांडव
दिल्ली. आज ही तारीख को मुंबई में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. जिसे 26/11 आतंकी हमले के नाम से जाना जाता है. आज इसे पूरे 16 साल हो गए…