वाराणसी. काशी में देव दीपावली के पर्व पर दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती हुई. जहां 21 अर्चक और 42 रिद्धि-सिद्धि कन्याओं की मौजूदगी में भव्य महाआरती की गई. इस दौरान 70 साल के योगी रामजन्म ने 5 मिनट से ज्यादा लगातार शंखनाद कर सबको चौंका दिया. महाआरती को लेकर लोगों भी भारी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान पूरा घाट जगमगा उठा, जिसे देख लोगों के चेहरे खिल उठे.
बता दें कि देव दीपावली पर गंगा घाटों पर शाम होने से पहले ही लाखों की भीड़ दिखाई दी. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा की महाआरती को लेकर अभी से ही घाट पूरी तरह से पैक हो गया. जहां गंगा सेवा निधि की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदों की स्मृति में अमर जवान ज्योति रिप्लिका का निर्माण किया गया.
इसके आगे जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और बैंड के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई. अंधेरा होते ही दीयों की रोशनी से गंगा घाट जगमगा उठे और महाआरती का अद्भुत रूप दिखाई दिया.