दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने माइक पोम्पियो और भारतवंशी निकी हेली को फिर से अपनी सरकार में शामिल करने से इनकार कर दिया है। यह घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टुथ सोशल पर की। उन्होंने पोस्टमें कहा कि मैं पूर्व राजदूत निकी हेली या पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को ट्रंप प्रशासन में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं करूंगा, जो अभी बनने की प्रक्रिया में है।’ ट्रंप के पहले कार्यकाल में पोम्पियो ने सीआईए के डायरेक्टर और विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया था, जबकि हेली ने ट्रंप प्रशासन के पहले दो वर्षों यूएन में राजदूत के रूप में सेवा की थी।
बाद में, दोनों ने राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप के खिलाफ रिपब्लिकन प्राइमरी में अपनी उम्मीदवारी दी थी। हालांकि, पोम्पियो ने जल्दी ही अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली और हेली इस साल फरवरी तक उम्मीदवार थीं। ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 की होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह की योजना बनाने और अन्य आयोजनों के लिए समिति बनाने की भी घोषणा कर दी।
बाइडन ने वाइट हाउस में ट्रंप को बुलाया
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को 13 नवंबर को वाइट हाउस में बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इस बैठक के बाद औपचारिक रूप से सता ट्रप को सौंपने क्लाइमेट की प्रक्रिया शुरू होगी। यह बैठक औपचारिक होती है और यह दशको पुरानी परंपरा है। बैठक आम तौर पर ‘ओवल ऑफिस’ में होती है।