कार्तिक माह में करवा चौथ, अहोई अष्टमी, धनतेरस, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार मनाए जाते हैं। इस माह में आने वाली देवउठनी एकादशी को भी पर्व की तरह मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं, और सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं। विष्णु जी के जागने के बाद चातुर्मास का समापन होता है, और एक बार फिर से शुभ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती हैं। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की साथ में पूजा अर्चना करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं। साथ ही साधक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति भी होती हैं।
मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र
हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…