वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन-वैभव, आकर्षण, प्रेम और सुंदरता का कारक माना गया है। माना जाता है कि शुक्र का राशि या नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही शुभ होता है। जब शुक्र ग्रह अपनी राशि या नक्षत्र बदलते हैं तो सभी राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह का प्रभाव अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि दैत्य गुरु शुक्र देव एक निश्चित समय पर एक राशि से दूसरे राशि में जरूर गोचर करते हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर जरूर पड़ता है। बता दें कि अगले तीन दिन यानी 7 नवंबर को शुक्र देव अपना नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं। शुक्र देव इस समय ज्येष्ठा नक्षत्र में विराजमान हैं। वहीं 7 नवंबर को केतु के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ऐसे में कुछ राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा। इसके साथ ही उनको आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा। तो आइए उन राशियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मेष राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह मेष राशि के दूसरे और सातवें भाव के स्वामी होकर मूल नक्षत्र में धनु राशि के नौवें भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में मेष राशि वाले जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है। जो कार्य लंबे समय से रुके हुए हैं वे पूरे हो सकते हैं। दोस्तों और परिवार का पूरा साथ मिल सकता है। करियर में बड़ा बदलाव हो सकते हैं। इसके साथ ही धन लाभ की भी संभावना बन रही है। कारोबार करने वाले जातकों को खूब लाभ हो सकता है। इसके साथ ही कारोबार में आर्थिक लाभ होने की संभावना बन रही है। जो जातक शादीशुदा हैं उनके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
वृषभ राशि
शुक्र ग्रह इस समय वृषभ राशि के पहले और छठे भाव के स्वामी होकर मूल नक्षत्र धनु राशि में रहकर 8वें भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में वृषभ राशि वाले जातकों को पैतृक संपत्ति से धन का लाभ होगा। जो जातक शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट किए हैं उनको ज्यादा लाभ होने की संभावना है। करियर की बात करें तो इस समय आपके कार्यों के उच्च अधिकारी प्रसन्न होंगे। साथ ही बहुत ही सारा धन कमाने का मौका भी मिलेगा।
कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों के चौथे भाव में शुक्र विराजमान रहेंगे। वहीं मूल नक्षत्र में रहकर शुक्र कन्या राशि वाले जातकों को विशेष धन लाभ दिला सकते हैं। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें जल्द खुशखबरी मिलने वाली है। वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है। दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेंगी।