शादी के बाद पहली बार रखने जा रही हैं करवा चौथ का व्रत? तो ध्यान रखें ये नियम

करवा चौथ हिंदुओं में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं दुल्हन की तरह सजती हैं और शिव परिवार और करवा माता की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना करती हैं.

महिलाएं साल भर इस व्रत का बेसब्री से इंतजार करती हैं, व्रत जरूर निर्जल होता है लेकिन फिर भी महिलाओं का उत्साह पूरा होता है. महिलाएं कई दिन पहले से ही इस व्रत की तैयारी शुरू कर देती हैं. शादी के बाद पड़ने वाले पहले करवा चौथ का अपना अलग ही महत्व होता है, इसलिए इस व्रत से जुड़ी परंपरा और नियमों को जानना जरूरी है.
करवा चौथ व्रत विधि और नियम
सरगी
करवा चौथ पर सास अपनी बहू को सरगी देती है. इसमें श्रृंगार का सामान, मिठाई, फल, कपड़े शामिल होते हैं. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को सूर्योदय से पहले उठकर सबसे पहले बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए. फिर उन्हें सरगी लेनी चाहिए। इसके बाद निर्जला व्रत की शुरुआत करें।

सोलह श्रृंगार
शादी के बाद पहला करवा चौथ व्रत बहुत खास माना जाता है। इस दिन महिलाओं को दुल्हन की तरह सजकर पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है। हाथों पर पति के नाम की मेहंदी लगाएं, सोलह श्रृंगार करें। पूजा के दौरान मां पार्वती को भी सभी श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें। इससे पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है।

रंग
लाल रंग को प्रेम का प्रतीक माना जाता है और पूजा में लाल रंग का विशेष महत्व होता है। करवा चौथ पर व्रत रखने वाली महिला को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए। जो महिलाएं पहली बार व्रत रख रही हैं, उन्हें इस दिन लाल रंग का जोड़ा या लाल साड़ी पहनना शुभ रहेगा। सफेद, भूरा और काला रंग भूलकर भी न पहनें।

बया
बया विवाहित महिलाओं के मायके से आता है। करवा चौथ के दिन बेटी के ससुराल वालों को मिठाई और उपहार भेजने की परंपरा को बया कहते हैं। शाम को करवा चौथ की पूजा शुरू होने से पहले बेटी के मायके से ससुराल के लिए बाया भेज देना चाहिए।
कैसे खोलें करवा चौथ का व्रत?
करवा चौथ पर शाम को शुभ मुहूर्त में पूजा करें और कथा सुनें। कहते हैं कि कथा के बिना करवा चौथ का व्रत पूरा नहीं माना जाता है। पंचांग के अनुसार पूजा का समय 20 अक्तूबर 2024 शाम 5 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा। ये मुहूर्त शाम 7 बजकर 02 मिनट तक रहने वाला है। चांद निकलने के बाद करवा से चांद को अर्घ्य दें और पति के हाथों से पानी पीकर ही व्रत खोलें। इसके बाद सबसे पहले पूजा का प्रसाद खाएं और फिर भोजन करें। करवा चौथ का चांद 20 अक्टूबर 2024 को समय शाम 7 बजकर 44 मिनट पर उदय होगा।

  • सम्बंधित खबरे

    मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र

    हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…

     तुलसी का सूखना शुभ है या अशुभ जानिए

    तुलसी का पौधा पवित्र होने के साथ-साथ हमारे घर में सकारात्मकता भी फैलाता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!