देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा ग्रूप के चेयरमैन पद्म विभूषण रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. मुंबई के कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली. इससे कुछ देर पहले यह खबर सामने आई थी कि रतन टाटा की हातात काफी नाजुक है और उन्हें आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. फिर खबर आई कि उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है.सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा कि ‘भारत के प्रख्यात उद्योगपति, ‘पद्म विभूषण’ श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे. उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका सम्पूर्ण जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को समर्पित था. वे सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!’.
मजाक चल रहा है क्या… पहले मुख्य सचिव ने संविदा सफाई कर्मियों को हटाने का दिया आदेश, अब विशेष सचिव नगर विकास ने तय किया वेतन, करना क्या चाहता UP का ‘नकारा सिस्टम’?
लखनऊ. राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश नगर निगम के आउटसोर्स पर रखे गए सफाई कर्मचारियों का वेतनमान तय कर दिया है. जिसका आदेश विशेष सचिव नगर विकास ने जारी कर दिया…